मुरादनगर । आगामी निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। यह बातें भाजपा सरकार के प्रदेश गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण ने मंगलवार को नगर के प्रीत विहार कॉलोनी स्थित पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल चौधरी के आवास पर कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनता की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर अटूट विश्वास है। 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 लोकसभा की सीट जीतकर फिर केन्द्र में सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़े : Ghaziabad Police: पत्नी ने ही करा दी पति की हत्या,ये थी वजह
मंत्री लक्ष्मीनारायण ने बताया कि किसानों के गन्ने का अधिकतर भुगतान करा दिया है। गन्ना मिलों को किसानों के बाकाया गन्ने का भुगतान जल्द कराने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही किसानों के बाकाया गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे पहले पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल चौधरी ने गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण व पूर्व एमएलसी चौधरी जगत सिंह का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र त्यागी, भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, हैण्डलूम पावरलूम एसोसिएशन अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल, विनोद जिंदल, चौधरी सुशील प्रधान, चौधरी मनोज प्रधान, चौधरी गौरव, चौधरी रजनीश, चौधरी आजाद, राकेश गर्ग, चौधरी अंकित, चौधरी रिंकू, चौधरी आकाश, विनोद प्रधान, कृष्णवीर प्रधान, ब्रजपाल सिंह व चौधरी प्रमोद मौजूद रहे।