Birthday Party : नोएडा। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के जन्मदिन पर शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित गोल्डन ड्रीम बैंकट हॉल नॉलेज पार्क में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। डॉ महेश शर्मा ने सर्वप्रथम अपनी माता ललिता शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ महेश शर्मा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न संगठनों ने उनके जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया और सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
डॉक्टर महेश शर्मा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान रागिनी कलाकारों ने भी महेश शर्मा को बधाई दी। Birthday Party :
इस अवसर पर प्रमुख लोगों में दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, एमएलसी श्री चंद शर्मा, सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज सिंह, दादरी की अध्यक्ष गीता पंडित, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय भाटी, जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, संजय बाली, ओमवीर अवाना, डी डी एआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, संजय गोयल मौजूद रहे।
Birthday Party :