Shikohabad / Firozabad news गुरुवार को नौशेहरा भट्टा से ट्रैक्टर में ईंट को लेकर बाइक से घर जा रहे चाचा भतीजे को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद बाइक चला रहा युवक ओवर ब्रिज से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को संयुक्त जिला अस्पताल में भेज दिया। जबकि मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भूरा पुत्र राजवीर सिंह निवासी अकलाबाद हसनपुर थाना मटसेना अपने चाचा प्रभु पुत्र राधेश्याम के साथ बाइक से मकान बनाने के लिए एम के भट्टा नौशहरा से ईट लेने आए थे । ईट ट्रैक्टर में भरवाकर दोनों बाइक से गांव जा रहे थे । जब दोनों की बाइक नौशहरा पुल के पास पहुंची ही थी । तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक चला रहे प्रभू उछल कर रेलवे ब्रिज से नीचे गिर गए, जबकि उसका भतीजा भूरा हाइवे पर गिरकर घायल हो गया। हादसे में प्रभू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कौहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुँच गए। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि हादसे में प्रभू को मृत्यु हो गई है, जबिक भूरा घायल हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।