बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग में दिखा जन उत्साह, सहरसा सबसे आगे, पटना सबसे पीछे

Bihar Chunav 2025 Voting :

Bihar Chunav 2025 Voting :  बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग के साथ ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो रही है। सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान दर्ज किया गया है।

लालू परिवार ने पटना में किया मतदान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती ने पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बने बूथ पर मतदान किया। मीसा भारती ने महागठबंधन की जीत का दावा किया।

Bihar Chunav 2025 Voting Live: सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान, बिहार में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत वोटिंग; बेहोश होकर गिरे पीओ

सबसे अधिक मतदान सहरसा जिले में 15.27% और सबसे कम पटना जिले में 11.22% दर्ज हुआ है। वहीं बेगूसराय (14.60%), मुजफ्फरपुर (14.38%), वैशाली (14.30%), खगड़िया (14.15%), और गोपालगंज (13.97%) में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। खास बात यह है कि महिला मतदाताओं की भागीदारी इस बार विशेष रूप से उत्साहजनक रही है।

Bihar Chunav 2025 Voting :

कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी

पहले चरण में जिन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर जैसी बड़ी हस्तियाँ शामिल हैं।

इनके साथ ही नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा।

सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान, दी अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर लिखा “लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार नहीं, दायित्व भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। पहले मतदान, फिर जलपान।”

मैथिली ठाकुर अलीनगर में बूथ पर पहुंचीं
दरभंगा के अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने अहले सुबह अलीनगर के महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद बूथ पर घूम रही हैं। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की।

 नेताओं के बयान और जनता से अपील

नालंदा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने वोट डालने के बाद कहा “मैंने एनडीए की सरकार बनाने और विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इस बार मैं अब तक के सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करूंगा।”

महुआ से जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने भी पटना में मतदान किया। उन्होंने कहा  “हर वोट महत्वपूर्ण है। बिहार की जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी जरूर निभाए। माता-पिता और जनता — दोनों का आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल है।”

वहीं दरभंगा के अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मतदान केंद्र का रुख किया। उन्होंने लोगों से अपील की  “लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”

मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, सुरक्षा चाक-चौबंद

राज्यभर में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। कई जगहों पर बूथों के बाहर महिलाएँ और युवा कतारों में खड़े दिखाई दिए। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

पहले चरण की वोटिंग तय करेगी चुनावी दिशा

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिहार चुनाव 2025 का यह पहला चरण पूरा चुनावी परिदृश्य तय करने वाला संकेतक साबित हो सकता है। जनता का रुझान किस ओर झुक रहा है, इसका अंदाज़ा आज की वोटिंग प्रतिशत से लगाया जाएगा।

 सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: 13.13%

 सबसे अधिक मतदान: सहरसा (15.27%)

 सबसे कम मतदान: पटना (11.22%)

 कुल सीटें: 121

 कुल जिले: 18

Bihar Chunav 2025 Voting :

यहां से शेयर करें