बिहार विधानसभा चुनाव तैयारीः लालू-राबड़ी पर बरसे शाह, 823 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन

Bihar News: एनडीए की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां आज से शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर है। उन्होंने भाजपा को स्पष्ट संदेश दे दिया था। अब वह एनडीए के नेताओं के बीच बिहार चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। शाह शनिवार की शाम बिहार आए थे और भाजपा नेताओं के बाद पार्टी की कोर कमिटी से वार्ता की थी। अमित शाह आज पटना के बापू सभागार से 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। अपने सबोधन में वह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालू और राबड़ी का जब जब शासनकाल आया तब तब बिहार में विनाश हुआ। अब पटना के बाद अमित शाह गोपालगंज के कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे।

पटना के बापू सभागार पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचे। बापू सभागार में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहा 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्त्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चैधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित हैं। इसके साथ-साथ वह मिथिला के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।

सीएम नीतीश कुमार ने फिर विपक्ष पर कसा तंज
सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में बहुत अच्छे से काम हो रहा है। कभी कोई इतना नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं कितना अच्छे से काम कर रही हैं। पहले शाम होने से पहले कोई निकलता तक नहीं था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए हुए कहा कि आज तक कोई कुछ किया है। शुरू से हमलोग काम करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले लोग शाम होने के बाद घर से निकलने से भी डरते थे। सड़कें भी नहीं थीं। यहां तक कि हिंदू-मुस्लिममें भी खूब झगड़े होते थे, लेकिन मैंने जो काम किया मैंने किया, आप लोगों ने नहीं। पहले क्या स्थिति थी। पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी। पहले स्वास्थ केंद्र में एक दिन में एक या दो मरीज आते थे। अस्पताल में दवाई की व्यवस्था करवाई।

 

यह भी पढ़ें: Kangaroo Mother Care: भंगेल सीएचसी में बनेगी अत्याधुनिक कंगारू मदर केयर यूनिट, प्री-मैच्योर नवजातों को मिलेगा जीवनदायी लाभ

यहां से शेयर करें