सड़क सुरक्षा को लेकर गाजियाबाद में बड़ा कदम: रोड सेफ्टी बूट कैंप आयोजित

ghaziabad news पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के निर्देशन में  गाजियाबाद कमिश्नरेट  ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक और प्रभावी अभियान की शुरूआत की है। इस क्रम में काइट इंजीनियरिंग कॉलेज, मुरादनगर  में एक भव्य  “रोड सेफ्टी बूट कैंप”  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  “फ्री हेलमेट, राइट राइड & सेफ ड्राइव” का संदेश युवाओं को दिया गया। इस आयोजन को त्रिगुना -द साइंस आॅफ लिविंग, नई दिल्ली  एवं आवास माइक्रो फाइनेंस  के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया।

 -युवाओं को दिलाया सुरक्षा का संकल्प 

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों का पालन,हेलमेट/सीट बेल्ट के प्रयोग  तथा  सड़क पर सतर्क व्यवहार  के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सच्चिदानंद  व यातायात निरीक्षकों ने युवाओं को बताया कि हर साल हजारों जानें सिर्फ इसलिए जाती हैं क्योंकि वाहन चालक या सवार यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। कार्यक्रम में छात्रों को यह सिखाया गया कि वे सड़क पार करते समय सावधानी बरतें, मोबाइल का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान न करें, और हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट पहनें।

-170 छात्रों को निशुल्क हेलमेट वितरित 

कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 170 छात्रों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किए गए।
यह पहल न केवल युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि उन्हें सुरक्षा के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने के लिए भी प्रेरित करता है। एक सितंबर 2025 से शुरू हुए “नो हेलमेट-नो फ्यूल”  अभियान के तहत गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अब तक 13,411 दोपहिया चालकों का चालान  किया है। वीरवाए को  पुन: अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सच्चिदानंद ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,  जिला पूर्ति अधिकारी,सभी एसीपी ट्रैफिक जिआउद्दीन अहमद और यातायात निरीक्षकों की टीमों ने गाजियाबाद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाकर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने** के निदेर्शों को सख्ती से लागू कराया। यदि  कोई पेट्रोल पंप संचालक इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध जिला प्रशासन को पत्राचार कर कार्रवाई की जाएगी। एडीसीपी ट्रेफिक ने कहा कि स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना न भूलें। नियम पालन ही जीवन रक्षा का सर्वोत्तम उपाय है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें