Delhi-Dehradun Expressway Update News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चैयरमैन संतोष यादव ने उम्मीद जताई है कि नवंबर से इसे चालू कर दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली-देहरादून का एलिवेटेड हिस्सा तैयार हो गया है। पीएम मोदी अगले महीने इसका उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तारीख भी तय हो चुकी है। एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद सहारनपुर से देहरादून बस 10-15 मिनट में पहुंच सकेंगे तो वहीं दिल्ली से देहरादून की दूरी अब बस ढाई घंटे में पूरी हो सकेगी। एनएचएआई चैयरमैन ने बताया है कि इसका उद्घाटन 15 नवंबर को किया जाना है। अब दिल्ली देहरादून एक्सप्रेव वे बनकर तैयार हो चुका है।
देहरादून जाने में केवल ढाई घंटे का लगेगा समय
मालूम हो कि दिल्ली से देहरादून जाने में पहले 7-8 घंटे का समय लगता था। अब यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। वहीं अब यह दूरी 2 से 2.5 घंटे में तय होगी। सिक्स-लेन का यह आधुनिक हाइवे न केवल रफ्तार का नया अनुभव देगा, बल्कि सफर को भी पहले से कहीं अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सबसे अहम हिस्सा है। सहारनपुर-देहरादून एलिवेटेड हाईवे को माना जा रहा है। जो यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। यह सेक्शन अब लगभग पूरा हो चुका है। एक दिशा से आवागमन शुरू भी कर दिया गया है, अब काम लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। संभवतः 15 नवंबर को इसको चालू कर दिया जाएंगा।
यह भी पढ़ें: नोएडा ग्रेटर नोएडा में धूम धड़ाके के साथ मनाई जा रही दिवाली, हवा हुई बहुत ज़हरीली

