पुलिस विभाग से बड़ी खबर: गौतमबुद्ध नगर 7 सब-इंस्पेक्टर और 105 सिपाही इधर उधर

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 7 सब-इंस्पेक्टर और 105 सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है। बताया गया है कि फेरबदल सुरक्षा को मजबूत करने की दृष्टि से किया गया है।

इन चैकी प्राभारियों का कार्य क्षेत्र बदला
जानकारी के अनुसार एसआई रंजीत सिंह को थाना सेक्टर-39 से चैकी प्रभारी सदरपुर बना दिया है। महिला सब-इंस्पेक्टर शिल्पा चिकारा को फिल्म सिटी चैकी से चैकी प्रभारी विशटाउन थाना सेक्टर-126 भेजा गया है। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर राहुल यादव को थाना सेक्टर-39 से चैकी प्रभारी हरिदर्शन सेक्टर-24 बना दिया है। उच्च अफसरों ने सब-इंस्पेक्टर नीरज अहलावत को सेक्टर-24 से चैकी प्रभारी फिल्म सिटी की जिम्मेदारी दी है। वहीं, सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सेक्टर-39 थाने से सेक्टर-58 थाना भेजा गया है। आलोक कुमार को चैकी प्रभारी विशटाउन सेक्टर-126 से थाना सेक्टर-126 के पद पर भेजा गया है। साथ ही सब-इंस्पेक्टर अभय प्रताप सिंह को चैकी प्रभारी हरिदर्शन सेक्टर-24 से थाना सेक्टर-24 में नियुक्त किया गया है।ं इसके अलावा 105 सिपाहियों को भी इधर उधर कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़े : Delhi NCR Pollution: दिवाली से पहले ही घुला हवा में जहर, जानिए कैसे मुश्किल हो रहा सांस लेना

यहां से शेयर करें