नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, मुंबई एक्सप्रेस से होगा कनेक्ट

Greater Noida:

Noida International Airport Update: नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आयी हैं। सड़कों के जाल में एक और उपलब्धि के लिए तैयारियां की जा रही है। अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच आने जाने के लिए नया विकल्प तैयार हो चुका है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट करने को 31 किमी लंबी लिंक रोड का काम अंतिम चरण में हैं।
इंटरचेंज का निर्माण पूरा
बता दें कि बीच में बने पुल और लिंक रोड को जोड़ने का काम चल रहा है। अप्रैल में एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले यह काम पूरा हो जाएगा। लिंक रोड और यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने को बनाए गए इंटरचेंज का निर्माण पूरा होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण से इसकी अनापत्ति के लिए आवेदन किया है।
ऐसे कम हो जाएगी दूरी
दरअसल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के लिए अभी दिल्ली होकर या पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर आवाजाही का विकल्प है। इसमें दूरी व समय अधिक लगता है, लेकिन नोएडा एयरपोर्ट की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी के लिए बल्लभगढ़ से जेवर तक बनाई जा रही लिंक रोड से आवाजाही के लिए एक और विकल्प मिलने जा रहा है। लिंक रोड से हरियाणा की ओर से सीधे एयरपोर्ट पर पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही करने वालों के लिए भी रास्ता आसान हो जाएगा। 31 किमी लंबे इस मार्ग का आठ किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश व शेष हरियाणा में है।

प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया बोले
इस बाबत यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि लिंक रोड के बीच में जगह-जगह पुल बनाए गए हैं। पुल से सड़क को जोड़ने का काम हो रहा है। अप्रैल में एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यमुना एक्सप्रेस वे पर एनएचएआई द्वारा दो सौ करोड़ की लागत से बनाए गए हैं।चार लूप के इंटरचेंज का निर्माण पूरा हो चुका है। एनएचएआई ने एएआई में आवेदन कर इंटरचेंज के लिए अनापत्ति मांगी है। ताकि विमान के मार्ग में इंटरचेंज की ऊंचाई के कारण किसी तरह तरह की तकनीकी बाधा पैदा न हो।

 

यह भी पढ़े : Noida Police: पुलिस की पैरवी के चलते कोर्ट ने दो लोगों को सुनाई सजा

यहां से शेयर करें