Big Breaking News : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्थित उमराव सिंह ज्वैलरी हाउस में 25 करोड़ ज्वेलरी की बड़ी चोरी की वारदात में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार मास्टरमाइंड चोर का ट्रांजिट रिमाइंड दिल्ली पुलिस को मिल गया है। डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जितेंद्र रघुवंशी ने ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए और फॉर्मल अरेस्ट करने के लिए रायपुर के जुडिशल मजिस्ट्रेट के पास एप्लीकेशन लगाई थी।
Big Breaking News :
आज रायपुर कोर्ट ने 72 घंटे के लिए दिल्ली पुलिस को आरोपित लोकेश श्रीवास का ट्रांजिट रिमांड दे दिया है। साथ ही जो ज्वेलरी लगभग 18 किलो 675 ग्राम बरामद की गई थी और ढाई लाख रुपये कैश वह भी निजामुद्दीन पुलिस के जांच अधिकारी के हवाले कर दिया गया। जांच अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी पुलिस टीम के साथ आरोपित को लेकर कल शाम तक दिल्ली पहुंच रही है।
Big Breaking News :