BRICS conference: पीएम मोदी का ग्रीस में जोरदार स्वागत, विशेष न्यौते पर पहुंचे
बिक्स सम्मेलन (BRICS conference) में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरूवार को ग्रीस पहुंच चुके हैं। ग्रीस की राजधानी एथेंस में पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। 40 वर्षों के बाद कोई भारतीय पीएम ग्रीस का दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस के विशेष न्योते पर पीएम ने यहां पर कदम रखा। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। यूरोपीय देश ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी।
Noida News:’वोटर चेतना महा अभियान’ भाजपा के लिए बन सकता है वरदान
उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था। पीएम मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय पीएम की यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश खंड के विस्तार के साथ रक्षा साझेदारी को बढ़ाएंगे। एथेंस होटल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने बोला कि “हमें भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति है३ हम इस पल को लेकर अति उत्साहित हैं। यहां पर आपका स्वागत है, मोदी जी!”
भारतीय कम्यूनिटी से बातचीत करेंगे
पीएम मोदी इस बीच ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने वाले हैं। पीएम मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं। ग्रीस के पीएम से बातचीत करेंगे. वे दोनों ओर से बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे. पीएम भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे।