भारतीय किसान यूनियन शंकर ने बैठक कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
1 min read

भारतीय किसान यूनियन शंकर ने बैठक कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

अमरोहा। मंडी समिति परिसर में भाकियू शंकर की एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें वार्षिक सामान्य निकाय बैठक के माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसान तथा समिति की दिशा तथा दशा सुधारने को विभिन्न सुधार कर निराकरण की मांग की। इसके साथ ही एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी गन्ना सहकारी समितियां तथा गन्ना विकास परिषद के यथाशीघ्र चुनाव कराकर बोर्ड गठित किया जाए। गन्ना संरक्षण की बैठक प्रत्येक मंडल स्तर पर कराई जाए। प्रदेश की प्रत्येक सहकारी गन्ना समिति तथा गन्ना संस्थान लखनऊ पर किसानों को ठहरने के लिए भवन निर्माण कराया जाए।

Indian Farmer’s Union:

अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान 15 फीसदी ब्याज के सहित कराया जाए। वर्तमान पराई सत्र के लिए साढ़े चार सौ रुपए गन्ना मूल्य की घोषणा चीनी मिल संचालन से पहले की जाए। क्योंकि विगत दो पेराई सत्रों में कोई भी गन्ना मूल्य वृद्धि नहीं की गई है। 2012 से बंद पड़ी सहकारी चीनी अमरोहा मिल को संचालित कराया जाए। प्रदेश सरकार के एजेंडे में किसान हित सर्वोपरि है तब तो गन्ना विभाग को भी इस पर चिंतन करना चाहिए।

ये रहे मौजुद

तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी,चौधरी धर्मवीर सिंह,प्रमोद नागर, सत्यपाल सिंह,शेर सिंह, मनजीत चाहल,सुखीराम चौहान,राजेश कुमार,करन सिंह,मनवीर नागर,ओमपाल सिंह,महेंद्र सिंह,कपिल नागर आदि किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ढमोला नदी में पलटी, नौ की मौत

इसे भी पढ़ें- दबंगों ने दरोगा से की अभद्रता, कहा-‘यह भाजपा की सरकार है, तुम्हे भूत बना देंगे’

यहां से शेयर करें