टोयोटा कंपनी के खिलाफ खराब कार देने को लेकर चल रहा भाकियू का धरना स्थगित

Ghaziabad news किसानों और टोयोटा प्रबंधन के बीच चार दिन से नई कार लेने को लेकर चल रहा विवाद का वीरवार को समाधान हो गया। किसानों की चार सदस्यीय कमिटी और टोयोटा के वरिष्ठ अधिकारी की देर शाम दूसरे दौर की वार्ता में एसीपी सूर्यबली मौर्य और थाना प्रभारी सचिन कुमार की उपस्थिति में सकारात्मक संवाद हुआ। सूत्रों के अनुसार, किसान महेश यादव को भरोसा दिलाया गया कि उन्हें 30 नवंबर तक नई कार दी जाएगी। इस खबर से धरने पर बैठे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाकियू की प्रशासनिक कमेटी के निर्देश पर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन स्थगित कर दिया गया।
इस मौके पर भाकियू जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रामकुमार चौधरी, ब्रह्मपाल चौधरी, दीपक कसाना, सिंटू नेहरा, जयकुमार मलिक, पवन चौधरी दुहाई, सचिन महरोली, अभिषेक काजीपुरा, मुमताज खान, लक्षित तेवतिया, सतेन्द्र तेवतिया, रामातार त्यागी, कुलदीप त्यागी, विनीत चौधरी, यशबीर चौधरी, प्रमेन्द्र आर्य, चौधरी रामनरायन राणा (रोरी), राहुल सुराणा, विकास कुमार, महेश यादव, अक्षय तेवतिया, भोपाल सिंह, सजीव ढिडार, अरुण कसाना, छोटे चौधरी, अमित प्रधान, नरेश प्रधान, पप्पू चौधरी, मुनीश गाजी, शकील शेफी, हाजी प्रवेश चौधरी, इमरान अनशार चौधरी, डॉ. अबरार अहमद, उमेद एडवोकेट समेत जिले के सभी भाकियू पदाधिकारी, किसान और महिलाएं मौजूद रही।

Ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें