गलगोटिया यूनिवर्सिटी के भगवत प्रसाद को मिला इन्टर नेशनल एजुकेशन अवार्ड
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पॉलिटेक्निक विभाग में कार्यरत शिक्षक और लेखक भगवत प्रशाद शर्मा को काईटस क्राफ्ट प्रोडक्शन संस्था द्वारा इन्टर नेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। गलगोटियास विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग में कार्यरत शिक्षक और लेखक भगवत प्रशाद शर्मा को काईटस क्राफ्ट प्रोडक्शन संस्था द्वारा इन्टर नेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान और उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये दिया गया है।
भगवत प्रशाद शर्मा वर्तमान में गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग में भारत सरकार की राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों के कॉरडिनेटर भी बनाये गये हैं। पाॉलिटेक्निक विभाग होने वाले सभी कार्यक्रमों जैसे कि भारत स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता अभियान, रोडसैफ्टी प्रोग्राम, रक्तदान शिवरों का आयोजन, वृक्षारोपण के कार्यक्रम, योगा के महत्व पर विशेष कार्यक्रम, देश भक्तों के बलिदान दिवस के अवसर पर और जयंतियों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के मन में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिये इन विशेष आयोजनों में भगवत प्रशाद शर्मा की एक बडी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
वो एक कवि, लेखक और अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनके अनेक लेख और कविताएं प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। वतन के रखवालों को सलाम, मातृशक्ति के चरणों में नमन, पापा की परी होती हैं बेटियाँ ऐसी अनेक रचनाओं के लिये उन्हें सम्मानित भी किया गया है। इसलिए विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यवहारिक विकास के लिये किये गये उनके प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही उनको यह अवार्ड दिया गया है।