Bengal: कूचबिहार में PM मोदी ममता पर भी गरजे, बोले- गुनहगारों को सजा दिलाना मोदी की गारंटी
1 min read

Bengal: कूचबिहार में PM मोदी ममता पर भी गरजे, बोले- गुनहगारों को सजा दिलाना मोदी की गारंटी

Bengal: कोलकाता। बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर आज पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। बंगाल के कूच बिहार में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल में बीजेपी ही माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है।

Bengal:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी विकास करना है. उसे आगे बढ़ाना है. उन्होंने यहां संदेशखाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ वह मानवता को शर्मसार करने वाला है. पीएम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण हमारी पार्टी और सरकार की प्राथमिकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों का लूटा हुआ पैसा लौटाना होगा. पीएम ने कहा कि हमारे खिलाफ एकजुट होने वाले वास्तव में भ्रष्टाचार को बचाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि हमने कड़े फैसले इसलिए लिये हैं क्योंकि इस देश से आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि हमने बड़े फैसले इसलिए लिये क्योंकि गरीबों का कल्याण करना था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. Loksabha Elections 2024

दुनिया बोल रही… मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता
रैली में पीएम ने कहा कि आजादी के बाद हमारे देश में सात दशक तक लोगों ने केंद्र सरकार में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। अब पहली बार देश ने बीते 10 साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का विकास मॉडल देखा है।आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है, मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है।

ममता को इस कारण दिया धन्यवाद
पीएम ने इस बीच ममता बनर्जी पर कटाक्ष भी किया। पीएम ने कहा, मैं ममता दीदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि 2019 में जब मैं यहां आया तो उन्होंने मेरी रैली में बाधा उत्पन्न की। मैंने उनसे कहा था कि जनता मेरा बदला लेगी, लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ करने की कोशिश नहीं की और मुझे आप लोगों से मिलने दिया। मैं आज कोई परेशानी पैदा नहीं करने के लिए बंगाल सरकार को धन्यवाद देता हूं।

Loksabha Elections 2024

10 साल में जो विकास हुआ वह बस ट्रेलर
उत्तर बंगाल के कूचबिहार के रासमेलार मैदान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बांग्ला में कहा कि आमी बोली भ्रष्टाचार हाटाओ, ओरा बोले भ्रष्टाचारी बाचाओ (मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ)।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ वह बस ट्रेलर है। अभी तो मुझे बहुत काम करना है। हिंदुस्तान के हर इलाके में विकास हुआ। हर परिवार तक उसका लाभ पहुंचा।

पीएम ने कहा कि बंगाल के लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा, क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी दी थी। यहां के 40 लाख लोगों को पक्का मकान मिला, क्योंकि यह मोदी की गारंटी थी। दस साल में जो विकास हुआ, उसकी लंबी लिस्ट है। मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। अरे, मोदी के लिए तो मेरा भारत मेरा परिवार है। आप मुझे बताइए कि आप मेरा परिवार हैं कि नहीं। मोदी ने बांग्ला में कहा कि आमार भारत आमार परिवार।

LokSabha Election: गौतमबुद्ध नगर से केवल एक दिन भाजपा समेत में 18 ने किया नामांकन

Bengal:

यहां से शेयर करें