Beauty Tips : बार-बार परेशान कर रहे हैं पिंपल्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Beauty Tips :  गर्मियां और स्किन प्रोब्लम्स (Summer skin problems) एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। गर्मियों का मौसम आते ही आपकी त्वचा अजीब तरह से रिएक्ट करने लगती है।  लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल, प्रदूषण और जंक फूड आदि का भी हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में चेहरे पर मुंहासे आदि हो जाते हैं। मुंहासे होने पर इसके दाग हमारी त्वचा पर रह जाने से खूबसूरती प्रभावित होती है। ऐसे में मुंहासों को बर्फ की सिकाई से ठीक किया जा सकता है। लेकिन यह नुस्खा कितना ज्यादा फायदेमंद है। ऐसा कई महिलाएं करती हैं।

Beauty Tips :

हीट एक्सपोजर आपकी त्वचा को ड्राई, रेड और इर्रिटेट कर सकता है। वास्तव में, ज्यादा पसीना आने के कारण आपके पोर्स बंद या संकुचित हो सकते हैं, जिसके कारण आपको एक्ने ब्रेकआउट हो सकते हैं। मगर परेशान न हों, क्योंकि इनका समाधान आपकी रसोई में ही है। आइए जानें उन घरेलू उपायों (acne and pimples home remedies) के बारे में जो एक्ने, पिंपल और ब्रेकआउट की छुट्टी कर सकते हैं।

आपको बताने जा रहे हैं कि मुंहासे के लालपन और सूजन को कम करने में बर्फ की सिकाई कितनी कारगर है। स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो बर्फ की सिकाई से लालपन और सूजन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स बर्फ की जगह कोल्ड कंप्रेसर से मुंहासे की सिकाई करने की सलाह देते हैं। बर्फ की सिकाई से कई बार सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं की त्वचा डैमेज हो सकती है। साथ ही यह पील ऑफ होना भी शुरू हो सकती है।

त्वचा पर कैसे करें बर्फ का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली या ड्राई है, तो आपको मुंहासो की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। ड्राई स्किन वालों को साधारण पानी से बनी बर्फ की जगह उन आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जो मुंहासे की सूजन को कम करने के साथ ही स्किन को ड्राई नहीं होने दे।

 

आइस क्यूब बनाने की विधि

आइस क्यूब्स बनाने के लिए पानी में  दालचीनी का पाउडर अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे आइस ट्रे में जमा लें। आइस क्यूब बनने के बाद आप मुंहासों पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसके अलावा आप एलोवेरा जेल को भी जमाकर इसके इस्तेमाल अपने चेहरे पर निकले मुंहासों पर कर सकती हैं। इस उपाय को करने से मुंहासे की समस्या से निजात मिलेगी और मुंहासे का लालपन भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि एलोवेरा जेल एंटीबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं।

आप चाय के पानी को उबालकर भी आइस क्यूब्स बना सकती हैं। यह मुंहासों की सूजन को कम करने का अच्छा ऑप्शन है।

 

मुंहासे पर बर्फ या कोल्ड कंप्रेसर का इस्तेमाल

हांलाकि वैसे तो आप कभी भी कोल्ड कंप्रेसर या फिर बर्फ का इस्तेमाल मुंहासे पर कर सकती हैं। लेकिन मेकअप करने से पहले आपको 2 से 3 बार चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से मुंहासे की सूजन और लालपन कम होगा और मेकअप अच्छा होगा। इसलिए मेकअप करने से पहले 2-3 बार चेहरे की सिकाई करें फिर 15 मिनट रुकने के बाद मेकअप शुरू करें।

 

इन बातों का रखें खास ख्याल

स्किन पर बर्फ रगड़ने से घाव भी हो सकता है। साथ ही मुंहासे भी छिल सकते हैं।

डायरेक्ट बर्फ को चेहरे पर लगाने की बजाय आप आप रुमाल में बर्फ को बांध कर उसकी सिकाई कर सकती हैं।

5 मिनट से ज्यादा मुंहासे की बर्फ से सिकाई नहीं करनी चाहिए।

अगर मुंहासे से पस निकलता है, तो बर्फ से सिकाई करने की जगह फेशियल स्टीम करें।

Beauty Tips :

यहां से शेयर करें