A teenager died after getting burnt by a firecracker in Ballamgarh: यदि आप दीपावली पर पटाखे चलाना चाहते हैं तो ज़रा सावधानी बरतीय यदि आपने सावधानी नहीं बरती तो बड़ा हादसा हो सकता है पटाखों में आग लगने के कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से सामने आया है, जहाँ पटाखा जलाते समय झुलसकर एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज धमके से घर की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए। इस धमाके में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार मंदावली में 17 वर्षीय कन्हैया अपने परिवार के साथ रहता था। बताया गया है कि वह कक्षा 11वीं का छात्र था और इकलौता बेटा था। बुधवार शाम घटना के समय परिवार के सदस्य खेत में काम करने के लिए गए थे। घर पर कन्हैया अकेला पटाखे चला रहा था, तभी एक पटाखा जोरदार धमाके के साथ फटा। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए और कन्हैया भी घायल हो गया।
वहीं हादसे के बाद कन्हैया के परिवार के लोगों का बुरा हाल हो गया। इस दुखद समाचार ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आज यानी गुरुवार को कन्हैया के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मामले की पूरी जानकारी मिल सके। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : बाजार में उमड़ी भीडः करीब 2 हजार करोड़ का हुआ कारोबार