बार एसोसिएशन चुनावः अधिवक्ताओं को दी प्रमेन्द्र भाटी ने दी ये गारंटी
गौतमबुध नगर जिला न्यायालय में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में तीन पैनल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार कुल 2114 वोटर मतदान करेंगे। 22 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी प्रत्याशी अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रमेन्द्र भाटी ने कहा कि काम की सुरक्षा और विकास की गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्त चैंबर विहीन अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण सरकारी बजट से करने और उनका आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी करने के लिए वे प्रतिबद्ध रहेंगे।
उन्होंने दावा किया कि साल 2015-16 में अपने कार्यकाल के दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से अधिवक्ताओं के आवास के लिए 130 मी रोड पर सुपरटेक सिटी के सामने भूमि चिन्हित कराई थी लेकिन योजना नहीं आ पाई। इस योजना के लिए वह पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे। सूरजपुर कासना रोड कोर्ट के सामने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से फुट ओवर ब्रिज बनवाया जाएगा। ताकि सड़क पार करने में आसानी रहे। इसके अलावा कोर्ट परिसर में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। अधिवक्ताओं को गर्मी सर्दी से बचने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों से टीन सेट का निर्माण कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से कराया गया था आगे भी कार्य कराएं जाएंगे। इसके अलावा सभी अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाएगा। महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रेच और बार रूम के व्यवस्था कराई जाएगी। समय समय पर अधिवक्ताओं द्वारा सुझाएं गए विषयों पर कार्य किया जाएगा। वही दूसरे पैनल भी अपने अपने दावे पेश कर रहे है।