बैंक लॉकर टूटा नहीं और खुला नहीं तो 30 लाख के जेवर कैसे हो गए गायब

Noida: सेक्टर 121 की एचडीएफसी ब्रांच के लॉकर से 30 लाख के जेवरात गायब होने का मामला सामने आया है। यह जेवरात एनआरआई महिला निकिता गुप्ता के थे। करीब 2 साल पहले वह भारत से ऑस्ट्रेलिया चली गई, लेकिन उनका लॉकर एचडीएफसी बैंक में ही चल रहा था। उन्होंने बैंक मैनेजर को लिखित शिकायत दी है कि उनके लॉकर से 30 लाख के जेवरात गायब है। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस प्रकरण के संबंध में विदेश यानी ऑस्ट्रेलिया से लौटी निकिता गुप्ता ने बैंक मैनेजर को एक प्रार्थना पत्र में अपने लॉकर से आभूषण गायब होने की बात कही है।

यह भी पढ़े : Greater Noida: जिम्स अस्पताल के तनावग्रस्त डॉक्टर ने लगाई फांसी

बताया गया है कि लॉकर टूटा नहीं है और खुला नहीं है, तो ऐसे में जेवरात कैसे गायब हुए। क्योंकि बैंक लॉकर केवल लॉकर मालिक ही खुल सकता है। इस प्रकरण की जांच बैंक की लीगल टीम द्वारा की जा रही है और लॉकर खोलने के संबंध में नियम व शर्तों का भी अवलोकन हो रहा है। ताकि पता चल सके कि किस तरह से निकिता गुप्ता के 30 लाख रूपए के जेवरात चोरी हुए हैं। इस संबंध में थाना पुलिस ने बैंक की लीगल टीम से मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हैरत की बात यही है कि बैंक का लॉकर जब टूटा नहीं है और खुला नहीं है तो जेवरात कैसे गायब हो गए। पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या माजरा है।

यहां से शेयर करें