दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। ज्यादातर इलाकों में लोगों ने बारिश के बीच ही नमाज अता की। कुछ लोग घर से हर बार की तरह तैयार होकर निकले लेकिन मस्जिद पहुंचते-पहुंचते वह पानी से पूरी तरह भीग गए। कुछ मस्जिदों में अंदर तो कुछ में बाहर खुले में नमाज पढ़ी गई। वही ग्रेटर नोएडा में कुछ जगह पर बारिश नहीं तो कुछ जगह बिल्कुल सही सलामत नमाज अता कर ली गई। नोएडा की बात करें तो यहां ज्यादातर स्थानों पर लोगों में भीगते हुए ही नमाज अता की। हालांकि जो लोग मस्जिद के अंदर थे, वे सूखे रहे लेकिन जिस वक्त बाहर निकले तब बारिश ने उन्हें भिगो दिया। सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद में बारिश की वजह से हल्की भीड़ रही। सेक्टर 94 स्थित मस्जिद में 8 बजे नमाज अता हुई। यहां भी बहुत ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली। निठारी मस्जिद में लोगों ने सूखे में नमाज तो पढ़ ली लेकिन बाहर निकलने के बाद भी गीले हो गए। दादरी, दनकौर और जेवर में अलग अलग मस्जिदों में नमाज अता की गइ।
हाईटेक सिटी का ये हाल, अस्पताल में महिला हाथ में ग्लूकोज की बोतल पकड़ पति को लेकर पहुंची
बारिश में भी डीसीपी ने संभाले रखी सुरक्षा की कमान
आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है लेकिन मस्जिदों के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने सुरक्षा की कमान खुद संभाले रखी। यहां मस्जिद के बाहर छाता लिए खड़े रहे और यहां एडीसीपी एसीपी के साथ-साथ कई थानों के पुलिस फोर्स मौजूद रहे।