meerut news गंगानगर थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया, जब सरस्वती स्कूल के पास स्थित होटल सैफरन में एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के होने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। होटल के भीतर युवक-युवती के होने की खबर मिलते ही बजरंग दल ने आरोप लगाया कि यहां लव जिहाद जैसे मामलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यकतार्ओं ने तुरंत गंगानगर थाना पुलिस को भी मौके की जानकारी दी।
बजरंग दल के महानगर संयोजक बंटी बजरंगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती को लेकर आया है। जब वे अपने कार्यकतार्ओं के साथ होटल पहुंचे तो होटल स्टाफ ने युवक को छत से कूदकर भगाने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बंटी बजरंगी ने आरोप लगाया कि गंगानगर क्षेत्र में कई होटल ऐसे हैं, जहां अवैध गतिविधियां बेरोकटोक चल रही हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि यह होटल एक स्कूल से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। सूचना मिलते ही गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और होटल की तलाशी ली। इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि होटल में 6 युवक और 7 युवतियां मौजूद थीं, जिन्हें थाने लाया गया है। होटल को फिलहाल सील कर दिया गया है। पुलिस ने सभी युवकों और युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
meerut news

