Baghpat News : कब्रिस्तान में दफनाए गए दस शवो के सिर गायब

Baghpat News : बागपत कोताना गांव के कब्रिस्तान में दफनाए गए दस शवो के सिर गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण कब्रिस्तान पहुचे और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

Baghpat News :

दरअसल आपको बता दे कि कब्रिस्तान में कब्र को खुर्द बुर्द करने ओर कब्र से दस शवो के सिर गायब होने का सनसनीखेज मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव है। जहाँ ग्रामीणों का आरोप है कि किसी तांत्रिक ने घटना को अंजाम दिया है।
कोताना गांव में कुछ दिन पहले एक महिला को दफनाने गए लोगो को एक कब्र वहा पर उखड़ी मिली। इस पर ग्रामीणों ने देखा कि शव का सिर गायब था। इसके ग्रामीण हैरत में पड़ गए। ग्रामीणों ने अन्य कब्रो को देखा तो तीन महिलाए,दो बच्चे और पांच बच्चों के सर गायब मिले। इससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गए। दूसरे कब्रिस्तान में जाकर देखा तो वहां भी यही हाल था। ग्रामीणों का मानना है कि कोई तांत्रिक शवो के सिर काट रहा है। ग्रामीण रात के समय कब्रिस्तान में पहरा दे रहे है। देर रात पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इसी तरह का एक मामला बागपत के खेकड़ा में भी देखने को मिला था,जहा कब्रिस्तान में लोगो को कब्र खुर्द बुर्द मिली उसके बाद लोगो ने भारी हगामा किया था।

country’s exports : देश का निर्यात सितंबर में 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर पर

Baghpat News :

यहां से शेयर करें