पांच नवंबर से बाबा शीतल कुश्ती गोल्ड प्रतियोगिता, 500 से अधिक पहलवान दिखाएंगे अपने जोहर

Noida:  मिनी इंडोर स्टेडियम सरफाबाद में बाबा शीतल कुश्ती गोल्ड प्रतियोगिता का आयोजन 5 व 6 नवंबर को होगा। जिसमें फिल्म स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी, क्षेत्रीय सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पूर्व सांसद डीपी यादव तथा तीनों विधानसभाओं के विधायक आदि मौजूद रहकर पहलवानों का हौसला बढ़ाएंगे। इस प्रतियोगिता में
राष्ट्रीय स्तर के पाँच सौ से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे।
संस्था के अध्यक्ष सतपाल यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बाबा शीतल मैमोरियल ट्रष्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 वां बाबा शीतल कुश्ती गोल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
ट्रष्ट के संरक्षक राकेश यादव ने बताया कि इस गोल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में देश के अनेक प्रदेशों से राष्ट्रीय स्तर के पाँच सौ से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगें। वही इस कुश्ती प्रतियोगिता को पाँच भागों में बांटा गया हैं।  जिसमें प्रथम टाइटल में भारत केसरी 82 किलो से अधिक वजन के पहलवान हिस्सा लेंगें।  जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख 51 हजार रुपये, वही दूसरे स्थान पाने वाले को 71 हजार व तीसरे स्थान पाने वाले को 51 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जाएंगे। जबकि द्वितीय टाइटल में भारत कुमार -75 किलोग्राम से अधिक के पहलवान भाग लेंगे। जिसमें क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले पहलवानों को एक लाख, द्वितीय को51 हजार व तृतीय को 31 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा। जबकि तृतीय टाइटल में भारत वीर अभिमन्यु जिसमें 68 किलोग्राम से अधिक के पहलवान प्रतिभाग करेंगें जिन्हें क्रमश: 61 हजार, 31 हजार व 21 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
सुंदर यादव ने  बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में होने वाली अपार भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।  जिसमें वालंटियर के साथ,- साथ पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा। इस दौरान मुकेश यादव, प्रकाश यादव, रामी यादव, विक्रम यादव, महेश यादव, चमन पहलवान ,ओपी यादव सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे।

यहां से शेयर करें