Aayodhya Live: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के प्रमुख स्थान फूलों से सजाए गए

Aayodhya Live:

Aayodhya Live: नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 22 जनवरी को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नई दिल्ली के प्रमुख स्थानों को मनोरम फूलों से सजाया है।

Aayodhya Live:

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी की उत्साही भागीदारी के तहत खान मार्केट, बीकेएस मार्ग, सी.पी. कनॉट प्लेस, मंडी हाउस चौराहा, पी.एम. हाउस राउंडअबाउट, मालचा मार्ग बाज़ार, यशवन्त प्लेस मार्केट, दिल्ली हाट, बिड़ला मंदिर और 11 मूर्ति सहित नई दिल्ली भर के 10 प्रमुख स्थानों पर आकर्षक फूलों के बोर्डों से सजाया है।

Aayodhya Live:

यहां से शेयर करें