Ayodhya : श्रीराम लला के लिए आया कुंडल 

Ayodhya :

गुजरात के जेवर कारोबारी हीरपरा बंधु लला के लिए लाए कुंडल

Ayodhya :अयोध्या। गुजरात राज्य के सूरत के जेवर कारोबारी भाइयों घनश्याम जे.हीरपरा और रणछोर जे.हीरपरा ने श्रीराम लला के लिए एक बेहद खूबसूरत उपहार कुंडल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भेंट किया। हीरपरा बंधुओं ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से प्रभु श्रीराम लला के कानों के लिए पूरे हुनर के साथ कुंडल बनवाया हैं । बुधवार को कारसेवकपुरम पहुंच कर ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय को सौंपा। हीरपरा बंधुओं ने ट्रस्ट को निवेदन किया है कि इस कुंडल को पहनाकर श्रीराम लला की तस्वीर दिला दें तो वे और कीमती धातु में और बढ़िया कुंडल तैयार करेंगे।

Noida: पुलिस कमिश्नर बोलीं सेल्फिश हो जाओ जुगाड़ मत करो, जानिए क्या पूरा मामला

Ayodhya :

यहां से शेयर करें