नवाचार के लिए बेहतर प्रबंधन पर मिला सम्मान

dadri news : नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज को उत्तर भारत में नवाचार एवं उद्यमिता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित शिक्षा विकास एवं अनुसंधान केंद्र के 23वें राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार समारोह में निदेशिका डॉ. सपना राकेश को यह अवार्ड सौंपा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीएल बजाज संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है। इसने तमाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समन्वय स्थापित किए हैं। छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा भी संस्थान की कई अन्य उपलब्धियां गिनवाईं।

 

यहां से शेयर करें