अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो सवार कांवड़िए घायल   

Jasrana/ Shikohabad news  :  बुधवार रात जसराना थाना क्षेत्र के गांव पट्टी बनवारा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो सवार आधा दर्जन कावड़ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेजा । बाद में गंभीर हालत में फिरोजाबाद रेफर कर दिया । मौके पर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
               नगला घनश्याम थाना खैरगढ़ निवासी रामसेवक एवं श्रीपाल अपने अन्य साथियों के साथ ऑटो से कावड़ लेने सोरों जा रहे थे। शिकोहाबाद से ऑटो में सवार होकर एटा के लिए निकले थे। तभी एटा शिकोहाबाद मार्ग के पट्टी बनवारा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो सवार लोग घायल हो गए। ऑटो में आठ लोग सवार थे। जिनमें ऑटो चालक और दो कावंडियां भी गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी मिली तो आनन फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल रामसेवक एवं श्रीपाल के साथ ऑटो चालक को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । थाना प्रभारी अंजेश कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी जसराना श्यामजीत सिंह मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू करवाया। वहीं थाना प्रभारी अंजेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो सवार घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है।
Jasrana/ Shikohabad news
यहां से शेयर करें