Auto Expo 2023 कंपनियों को रीसाइक्लिंग से कम दाम में मिलेगा कच्चा माल: गडकरी
1 min read

Auto Expo 2023 कंपनियों को रीसाइक्लिंग से कम दाम में मिलेगा कच्चा माल: गडकरी

Auto Expo 2023  का औपचारिक तौर पर उद्घाट हो गया। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यह एक्सपो कल यानी 13 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा। बता दें कि आॅटो एक्सपो के दूसरे दिन कई सारे शानदार और हाईटेक फीचर्स वाले वाहनों को शोकेस किया गया है। एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने दो नई एसयूवी को पेश किया। वहीं एमजी ने भी अपनी कंपनियों को री-सायकल…नई ईयूनिक 7 को पेश किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को आॅटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की औपचारिक तौर पर शुरूआत की। कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और सियाम सहित कई कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।


केंद्रीय ने आॅटो एक्सपो 2023 में कहा कि कंपनियों को री-सायकल होने से कम दाम में कच्चा माल मिलेगा। कंपनियां अपनी स्क्रैपिंग यूनिट खोल सकती हैं। इससे आखिरकार मैन्युफैक्चरर को फायदा होगा। कभी-कभी प्रदूषण की वजह से दिल्ली आने का मन नहीं करता। हमें प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाना बेहतर विकल्प है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काम के रहे हैं। हम सड़कें बना रहे हैं और इसका भी आपको फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि मैं फ्लेक्स फ्यूल के लिए 2004 से सपना देख रहा हूं। ब्राजील में पहले से ही फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी है। इथेनॉल 60-62 रुपये के पास आ सकता है वहीं अभी पेट्रोल 100 के पास है। पुराने वाहन रिसाइकल से कच्चा माल सस्ता मिलेगा। बायो बिटुमिन भी बन रहा है। भारतीय विज्ञान संस्थान से हाइड्रोजन लागत 100 रुपये तक आ सकती है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेमी कंडक्टर की समस्या काफी सीरियस है।

यह भी पढ़े: Greater Noida: मेट्रो स्टेशन से कूदकर बीबीए छात्र ने दी जान

कौन-कौन सी कंपनियां हुईं हैं शामिल
Auto Expo 2023 में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल आॅटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

यहां से शेयर करें