ghaziabad news जीडीए ने लाजपत नगर में अवैध रूप से निर्मित अतिरिक्त तल को ध्वस्त कर सख्त संदेश दिया है कि नियमों के उल्लंघन को किसी भी सूरत में निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जीडीए के प्रवक्ता रूद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि भूखंड संख्या ई-46/7, लाजपत नगर पर निर्माणकर्ता राजेश जैन ने स्वीकृत नक्शे से हटकर अतिरिक्त मंजिल, दीवारें और स्लैब का निर्माण कियाथा। प्राधिकरण नेअवैध निर्माण के खिलाफ 15 जून 2024 को दायर करते हुए निर्माणकर्ता को कारण बताओ नोटिस, कार्य रोकने का आदेश तथा पर्याप्त सुनवाई का अवसर दिया था। बावजूद इसके जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मौके पर प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित संपूर्ण प्रवर्तन स्टाफ, स्थानीय पुलिस बल एवं प्राधिकरण का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने स्पष्ट कर दिया है कि स्वीकृत मानचित्र के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
ghaziabad news

