समसारा स्कूल के अवैध कब्जे पर चला Authority का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा । सेक्टर-37 स्थित समसारा स्कूल द्वारा ग्रीन बेल्ट में आरसीसी डालकर पार्किंग बना रखी थी, जिसकी शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक संबोधित पत्र महाप्रबंधक विशु राजा को देकर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद अवैध पार्किंग को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़े : Noida Police:वाइट एंड ब्लैक मनी करने के चक्कर में फंसे कथित पत्रकार और वकील

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 स्थित समसारा स्कूल ने ग्रीन बेल्ट में पेड़ काटकर पार्किंग बना रखी थी एवं लोहे की ग्रिल से चारदीवारी कर ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर रखा था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिसकी शिकायत संगठन के द्वारा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की गई। जिसके तत्पश्चात आज प्राधिकरण के द्वारा ग्रीन बेल्ट में बनी आरसीसी की पार्किंग को उखाड़ दिया। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से कई स्कूलों ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे कर रखे हैं अगर जल्द ही ग्रेटर नोएडा की ग्रीन बालों को मुक्त नहीं किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा।

यहां से शेयर करें