नोएडा प्राधिकरण लगातार प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहा है। नोएडा के जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को क्लाउड किचन और दुकानों पर छापा मारा। इसमें सेक्टर-8 के एक ब्लॉक में केआईसी फूड प्रोडेक्ट्स के नाम से चल रहे क्लाउड किचन से टीम ने करीब 3 कुंतल प्लास्टिक जब्त की। सेक्टर-4 में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के वाणिज्यिक स्टोर पर टीम ने 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। टीम को लीड ओएसडी इंदु प्रकाश ने किया।

प्राधिकरण अफसरों का दावा
प्राधिकरण अफसरों ने बताया कि सेक्टर-8 स्थित क्लाउड किचन में निरीक्षण के दौरान पैकिंग के काम में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता मिला। ऐसे में किचन से करीब 300 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की की गई। वहीं ब्लिंक कामर्स के स्टोर पर निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलीं। कूड़ा प्रबंधन नियमों का पालन न कर कूड़ा सड़क पर फेंका जा रहा था एवं सड़क पर ही कूड़े को जलाया जा रहा था। सेक्टर-11 की एच ब्लॉक बाजार में दिल्ली चाट भंडार, स्टैण्डर्ड स्वीट्स व अन्नपूर्णा रसोई से 15 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। इसी तरह एक्स ब्लॉक मार्केट में भी 30 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक मिली जिसे जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें: फ्लैट बेचने के नाम पर पहले भरोसा जमाया फिर हड़प कर लिए 10 लाख, जानिए कैसे हुई थी डील

