शादियों का आया शुभ मुहुर्तः 2000 करोड़ का होगा बिजनेस

शादियों का आया मुहुर्त आ चुका है। इसके लिए पार्टी लाॅन और बेक्वेट हाॅल वालों की चांदी कटने वाली है। इस सीजन में गौतमबुद्ध नगर में करीब 2000 करोड़ रुपये शादियांे से बिजनेस होनी की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 हजार शादियां होने की उम्मीद हैं। ऐसे में बाजार भी खरीदारी और शादियों के आयोजन में होने वाले खर्च से उत्साह में है। एक आकलन के मुताबिक शादियों के चलते होने वाला कारोबार पिछले साल की तुलना में करीब 20 से 25 फीसदी अधिक होगा।

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आकलन के हिसाब से 17 हजार शादियों में जो खर्च होना है, उसका करीब 80 फीसदी मार्किट में आता है। ऐसे में एक आकलन यह है कि करीब 3000 करोड़ रुपये बाजार के हिस्से आएंगे। 20 फीसदी वर और वधू पक्ष के पास पूरी शादी के खर्च में से जाता है। इस कैट की रिपोर्ट में आकलन किया गया है कि गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे देश में दिवाली के अच्छे व्यापार के बाद अब शादियों का मौका भी कारोबार के लिए बेहतर रहेगा। 2022-23 में यह कारोबार करीब 2500 करोड़ रुपये का हुआ था। इसके चलते बड़े-छोटे व्यापारियों को इस साल अच्छा खासा व्यापार मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: एमबीबीएस की छात्रा ने लगाई छलांग, प्यार में धोखा या कुछ ओर

 

कैट के दिल्ली-एनसीआर संयोजक एवं सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताते है कि कि नोएडा और ग्रेनो दोनों ही जगह शादियों के लिए व्यापार की बेहतर संभावनाएं देखने को मिल रही हैं। शादियों के सीजन में अच्छे बिजनेस की संभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों ने भी अपनी तैयारियां की हैं। बाजारों में भी शादियों के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

शादियों के लिए इस साल में ये होंगे शुभ मुहूर्त
23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर
3, 4, 7, 8, 9 और 15 दिसंबर
इसके बाद शादियां जनवरी (January) के मध्य से फिर से शुरू होंगीं। अगले साल जुलाई तक शादियां चलेंगीं।

यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सामने आया मानवीय चहेरा

 

वहीं इस दौरान घरों की मरम्मत के सामान, पेंट के अलावा फर्नीचर, कपड़े, ज्वेलरी, मिठाई, गिफ्ट, फल-फूल, पूजा का सामान, खाद्य पदार्थ, सजावटी सामान, बिजली उत्पाद की खरीद की जाती है। इसके अलावा शादी के दिन के लिए बैंकट हॉल की बुकिंग, सजावट पर भी बड़ा खर्च किया जाता है। इसमें केटरर, टेंट हाउस, कैब सर्विस, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, शहनाई, डीजे, बारात के लिए घोड़े, बग्घी आदि सेवाओं की बुकिंग पर भी खर्च रहेगा।

यहां से शेयर करें