जेवर में अटेवा की बैठक: पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली में होगी रैली

Jewar news । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) ने शनिवार को जेवर ब्लॉक कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। जिला संयोजक रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन जिला महामंत्री जगवीर भाटी ने किया।
बैठक का मुख्य एजेंडा 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाली संवैधानिक रैली की तैयारियां थीं। ब्लॉक अध्यक्ष विश्वकर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर से बड़ी संख्या में कर्मचारी और शिक्षक रैली में शामिल होंगे। मंडल मंत्री भूरा सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अटेवा की सदस्यता लेनी चाहिए। इससे आंदोलन और मजबूत होगा।
बैठक में प्रदीप गुप्ता, प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार, पदम सिंह और सतीश कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने विचार रखे। मनवीर सिंह, रमेश चंद्र, अजय कुमार, अजब राज सिंह, विजय कुमार और दिनेश कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया।

यहां से शेयर करें