अटल आवासीय विद्यालय बदल रही मजदूरों के बच्चों की किस्मत

Noida: यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय है। जिसमे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के साथ साथ कोविड-19 की महामारी के दौरान निराश्रित हुए बच्चो एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक की निःशुल्क शिक्षा प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। ये योजना मजूदरों के बच्चों की किस्मत बदल रही है। आज मेरठ मण्डल के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर के ग्राम- कौन्दू, तहसील – सिकन्दराबाद, जिला बुलन्दशहर में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए मण्डलीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें जनपद गौतमबुद्धनगर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कुल 171 आवेदन (कक्षा-6 के कुल 86 आवेदन तथा कक्षा-9 के 85 आवेदन) छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन किये गये। जिसमें राजकीय बालिका विद्यालय, होशियारपुर, सेक्टर-51 नोएडा गौतमबुद्धनगर में कुल 156 छात्रध्छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिनकी कुल उपस्थिति 92 प्रतिशत रही है। ये परीक्षा जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग की देख-रेख में शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायी गयी। प्रवेश परीक्षा के दौरान मंगलेश दूबे, अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन), सरजू राम, अपर श्रम आयुक्त, एवं सुभाष चन्द्र यादव सहायक श्रमायुक्त, गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्या, तथा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्राओं से परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। परीक्षा अवधि में बच्चों को अल्प पुष्टाहार, पेय जल आदि की समूचित व्यवस्था भी की गयी थी। परीक्षा प्रातः काल 11 बजे से प्रारम्भ होकर अपरान्ह 1 सकुशल सम्पन्न हो गयी।

 

यह भी पढ़े : पढेगा इंडिया बढेगा इंडियाः साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंद के लिए उपलब्ध कराई पाठ्यक्रम सामग्री

यहां से शेयर करें