NDTV: आखिर वह दिन आ ही गया रवीश कुमार ने एनडीटीवी को कहा अलविदा

 

अपनी बेबाक पत्रकारिता एवं निष्पक्ष सवाल उठाने वाले रवीश कुमार ने एनडीटीवी को आखिरकार अलविदा कह ही दिया।इसकी वजह है एनडीटीवी अब अदानी ग्रुप के हाथ में आ गया है ।इसी के चलते सबसे पहले प्रणव रॉय और उनकी पत्नी ने इस्तीफा दिया था। उसके बाद रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया।एनडीटीवी की वरिष्ठ अधिकारी सुपर्णा ने इस बात की पुष्टि की है।उन्होंने अपने मेल में लिखा है कि रविश कुमार की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया गया है ।
मालूम हो कि रवीश कुमार को दो बार गोयनका अवार्ड और बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए रेमन मैगसेसे  अवार्ड मिल चुका है।ऐसा कहा जाता है कि बेबाकी की से सवाल उठाकर वह सरकार की पोल खोल रहे थे।जिसके चलते सबसे पहले एनडीटीवी अडानी समूह से खरीदवाया गया और फिर अब धीरे-धीरे एनडीटीवी पर अदानी नहीं अधिपत्य कर लिया । आगे रवीश कुमार और एनडीटीवी के अन्य निष्पक्ष पत्रकार क्या करेंगे यह वक्त बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि रवीश कुमार ने यूट्यूब पर जो चैनल बनाया है।लोग उसे ही फॉलो कर रहे हैं यह चैनल उन्होंने काफी समय पहले ही बना दिया था।ताकि इस दिन पर आने के बाद वह अपनी आवाज को चुप ना करें बल्कि मुखर होकर सवाल उठाते रहे।
यहां से शेयर करें