Ghaziabad news राजनगर एक्सटेंशन की केडब्लू सृष्टि सोसासटी में गेट परसुरक्षा गार्ड को एक कार सवार से अंदर जाने के बारे में पूछना भारी पड़ा। कार सवार ने गार्ड को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई।
सोसायटी निवासियों का कहना है कि आरोपित सोसायटी में एक फ्लैट में आए थे। मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे केडब्लू सृष्टि सोसायटी के गेट में बिना सोसायटी स्टीकर लगी कार तेजी से अंदर घुसी तभी उसे गार्ड ने रोक दिया और पूछा कि कहा जाना है। इसी बात से नाराज होकर कार सवार ने गार्ड के थप्पड़ मार दिया और तेजी से गाड़ी अंदर की। सोसायटी निवासी रेनू के मुताबिक गाड़ी तेजी से भगाने के दौरान स्कूटी पर सवार उनके दो बच्चे गाड़ी से टकराने से बच गए, लेकिन स्कूटी गिर गई। हालांकि बच्चों को चोट नहीं आई।
पिस्टल दिखाकर धमकाने का भी आरोप
आरोपियों ने पार्किंग एरिया में एक गार्ड के साथ मारपीट की है। आरोपी पर पिस्टल दिखाकर धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। मामले में मोहित कुमार की शिकायत पर विजय चौधरी, साहिल, आयुष और विकास मलिक पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। कार नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसीपी नंदग्रामरवि कुमार सिंह ने कहा कि चार लोगों पर नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को शीघ्र पकड़ा जाएगा।