Asian Games 2023: कासिम अकरम करेंगे Pakistan की पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व, जानें पूरा स्क्वाड
1 min read

Asian Games 2023: कासिम अकरम करेंगे Pakistan की पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व, जानें पूरा स्क्वाड

Asian Games 2023 में T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फ़ील्ड (zhejiang university of technology pingfeng cricket field) में खेले जाएंगे। चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेल 2023 T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कासिम अकरम को पाकिस्तान की 15 सदस्यीय पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि ओमैर बिन यूसुफ टीम के उपकप्तान होंगे।

Sport news :

20 वर्षीय कासिम अकरम की अगुवाई वाली टीम में आसिफ अली, खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इनके अलावा टीम में मोहम्मद हसनैन और हैदर अली जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। आपको बता दें आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन और हैदर अली T20I विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की 16 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।

l Sport news :

ऑलराउंडर कासिम अकरम ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की अगुवाई की थी, जहां टीम को सुपर लीग क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। पाकिस्तान की पुरुष टीम ने सिर्फ एक बार ग्वांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेल 2010 में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था एशियाई खेल में क्रिकेट पहले भी ग्वांगझोऊ 2010 और इंचियोन 2014 में दो बार खेला जा चुका है। यह दोनों ही क्रिकेट इवेंट T20 फॉर्मेट में आयोजित किए गए थे। बांग्लादेश ने पहला संस्करण जीता था जबकि श्रीलंका एशियन गेम्स 2014 का चैंपियन बना था। दोनों बार अफगानिस्तान उपविजेता रहा है।
पाकिस्तान टीम 3-4 अक्टूबर को सीधा क्वार्टर-फाइनल स्टेज में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा और कांस्य पदक मैच और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यहां से शेयर करें