Asia cup cricket, India wins:भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर अपने नाम करा लिया है। जैसे ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धोया देश भर में जश्न मनाने लगा कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए दीपावली से पहले ही लोग दिवाली मनाने लगे। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने 9वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
कुलदीप यादव का रहा जलवा
भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का जलवा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच में भी देखने को मिला। जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। कुलदीप ने खिताबी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और चार विकेट झटके जिससे पाकिस्तान की टीम पूरे 20 भी नहीं खेल सकी। कुलदीप ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है और वह प्रत्येक मैच में विकेट निकालने में सफल रहे हैं।

