पुलिस ने खुले में शराब पीने वालो के खिलाफ जैसे ही अभियान चलाया तो हाउसफुल हो गए थाने

Noida Police Against those who drink alcohol in public Place: पुलिस अपराध रोकने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाती है ताकिद छोटे छोटे अपराधों को कंट्रोल किया जा सके यही कारण है की समय समय पर अभियान चलाया जाता है की माहौल सोहार्दपूर्ण बना रहे और कोई अपराध भी न हो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस समय समय पर इन लोगों के खिलाफ़ अभियान चलाती है जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हैं यदि ऐसे लोगों पर कंट्रोल कर लिया जाएगा तो छोटे छोटे अपराध जैसी की मारपीट गाली गलौच करना आपस में गाड़ी टकरा देना रुक जाएंगे पीसी क्रम में बीती रात यानी शनिवार रात को सेंट्रल नोएडा जॉन पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जाम टकराने वालों के खिलाफ़ अभियान चला दिया जैसे ही अभियान शुरू हुआ कुछ ही घंटों में थाने हाउसफुल हो गए इसका मतलब यह हुआ कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की कमी नहीं है बस पुलिस को सख्त रवैया अपनाना है तो ये सब अपनी आदतों में सुधार कर लेंगे

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 21 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 46 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 8 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 10 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 29 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों कुल 179 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

 

यह भी पढ़े : साथ साथ जी न सकें तो मौत को लगाया गले, पुलिस का दावा युवक ने बड़े भाई को भेजा था मैसेज

 

यहां से शेयर करें