Noida Farmers Agitation: पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन तीनों प्राधिकरणों के बहार देखने को मिल रहा था लेकिन अब पुलिस का मूड बदलते ही किसानों के सुर भी बदलने लगे हैं दिल्ली कूच की मांग पर अड़े किसान अब बदले बदले नजर आने लगे हैं यही कारण है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना ने आज फेसबुक पर लाइव आकर आंदोलन कर रहे किसानों से आप अपील की। इस अपील के बाद कहा जा सकता है कि किसानों में भी तो फाड़ हो सकती है क्योंकि पवन हटाना स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं कि हमारे आंदोलन में कुछ गलत लोग आ गए हैं यानी जो दूसरे किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वो ठीक नहीं है।
सरकार से वार्ता से ही समाधान चाहते हैं
पवन खटाना ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमेशा की सरकार से वार्ता से ही समाधान चाहते हैं। किसी को भी असुविधा नहीं होने देना चाहते। उन्होंने कहा कि ना तो किसान सड़क जाम करते है और न ही अराजकता फैलाते है। केवल अफसरों के सामने अपनी बात रखते हैं। ताकि सरकार उनका समाधान करें लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन उसके साथ विचार न मिलने के कारण अलग बने संगठन अपने हिसाब से किसान आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि अराजकता ना फैलाएं। उनके इस बयान इससे साफ ज़ाहिर है कि किसानों के संगठनों में भी दो फाड़ हो गई है।
यह भी पढ़े : चौकी इंचार्ज ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लीः एंटी करप्शन की टीम ऐसे दबोचा