आजम खां के बाहर आते ही रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी की खुलने लगी पोल, चौथी पत्नी को लेकर कोर्ट का ये है आदेश

Rampur MP Mohibullah Nadvi Forth Wife Case: रामपुर की राजनीति में आजकल गर्माहट शुरू हो गई है। अब तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की परछाई बनकर चल रहे रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की पोल आजम खां के जेल से आते ही खुलने लगी हैं। वैसे तो मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर के सांसद है लेकिन जिस वक्त अखिलेश यादव आजम खां से मिलने रामपुर गए तो मोहिबुल्लाह नदवी उनके साथ नही थे। नदवी की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रहे है। इस बार इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को अपनी चैथी पत्नी को मासिक गुजारा भत्ता देने या कानूनी परिणाम भुगतने का निर्देश दिया है। उनकी चैथी बीवी ने गंभीर आरोप लगाए है। वह आगरा में रहती है। अपनी पहली शादियों बात नदवी ने चैथी बीवी रुमाना परवीन से छिपाई थी। इतना ही नही दैनिक भास्कर के एक इंटरव्यू में रुमाना ने स्पष्ट कहा कि उसका गर्भपात भी कराना चाहा।
बातचीत के जरिए वैवाहिक विवाद सुलझाए
न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा ने बातचीत के जरिए इस वैवाहिक विवाद के किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र के पास भेज दिया। बता दें कि सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने आगरा के अपर प्रधान न्यायाधीश (परिवार अदालत) द्वारा एक अप्रैल, 2024 को पारित आदेश को दरकिनार करने के अनुरोध के साथ यह पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान सांसद के वकील ने दलील दी कि यह मामला वैवाहिक विवाद से जुड़ा है और याचिकाकर्ता का इरादा सौहार्दपूर्ण ढंग से इस मामले को निपटाने का है। याचिकाकर्ता के वकील की दलील मानते हुए अदालत ने कहा कि मुकदमे की प्रकृति इस तरह की है, जहां मध्यस्था प्रक्रिया के जरिए इस मामले का हल निकलने की संभावना है, इसलिए इसकी संभावना तलाशी जानी चाहिए। कोर्ट ने समझौता करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। साथ ही सपा सांसद को 55000 रुपये जमा करने का आदेश दिया है, जिसमें से 30000 रुपये प्रति माह पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में दिए जाएंगे। कोर्ट ने 11 सितंबर के अपने आदेश में चेतावनी दी कि यदि याचिकाकर्ता उक्त राशि जमा करने में विफल रहते हैं या गुजारा भत्ता की मौजूदा राशि का भुगतान करने में विफल रहते हैं या मध्यस्थता विफल रहती है तो अंतरिम आदेश स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद से ही नदवी की मुश्किले बढती दिखाई दे रही है।

सपा अध्यक्ष भी है नाराज

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संज्ञान में जब रामपुर के सांसद की हरकतें आई। तब से वो नदवी से नाराज है। इस मामले में तो ये भी नहीं कहा जा सकता कि कोई षडयंत्र कर रहा है, बल्कि ये तो सांसद के खुद की कारगुजारियां है जो अब सामने आ रही है।

 

यह भी पढ़ें: दीवाली से पहले मिला तोफाहः मेहनत लाई रंग, नोएडा एआरटीओ बने विनय कुमार सिंह

यहां से शेयर करें