डॉक्टर केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में छात्र सम्मान समारोह
modinagar news डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में छात्र सम्मान व जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2024 का श्री शंभू दयाल इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ललित कलाओं को प्रोत्साहन देना है। क्यों कि इसके लिए जनपद के लगभग हर विद्यालय के चुनिंदा छात्र-छात्राएं अपनी अपनी कला विधाओं में प्रतिभाग करते हैं,जैसे संगीत गायन,संगीत वादन, शास्त्रीय संगीत गायन, नृत्य कला, लोक नृत्य, कॉस्ट कला, स्थानीय खेल खिलौने, मूर्ति कला,त्रिआयामी दृश्य कला द्विअयामी,अभिनय कला, नौटंकी, स्टोरी टेलिंग आदि विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
डॉक्टर केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के छात्र वंश सेटवाल ने मूर्ति कला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,खेल खिलोने विद्या में छात्र सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चित्रकला में छात्र हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,लोक नृत्य कला में शांतनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, छात्र अलेक्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, स्टोरी टेलिंग विद्या में छात्र अनिरुद्ध प्रथम स्थान पर रहे।
modinagar news
प्रधानाचार्य डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में विजयी छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि छात्र हमारे देश के भविष्य की नीव हैं जिस प्रकार एक कुशल किसान एक कुशल फसल का निर्माण करता है इस प्रकार एक कुशल शिक्षक मेधावी छात्रों का निर्माण करता है।
इस मौके पर राहुल त्यागी, गौरव त्यागी, धर्मवीर सिंह, सुधीर शर्मा, डॉ कामिनी, डॉ रितेश मौर्या, अखिलेश मौर्या, चंचल, ममता गिरी, ज्योति चौधरी, तरुण कौशिक, मधु कांत सत्यवान और सुनीता गर्ग मौजूद रहे।
modinagar news