Jasrana news: ब्लाक जसराना की न्याय पंचायत कुसियारी के प्राथमिक विद्यालय धुआपुर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एआरपी सुमन राजपूत, ग्राम प्रधान उमेश कठेरिया तथा एसएमसी अध्यक्ष बृजेश कुमार ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षक प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया ।राहुल बघेल ने शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा की। आशीष यादव ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कक्षा पांच की छात्रा दिव्यांशी ने कविता के माध्यम से सभी को बालिका शिक्षा का महत्व बताया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी तथा लैंगिक भेदभाव पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया।ग्राम प्रधान ने शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एआरपी सुमन राजपूत ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी से कम नहीं है बच्चों को बेहतर भविष्य देने व उनके सपनों को पूरा करने में शिक्षक अभिभावक मिलकर कार्य करें।विद्यालय के सभी बच्चों को स्टेशनरी किट, कापी तथा शील्ड पुरस्कार स्वरूप दिये गये। इस दौरान माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें माताओं को सम्मानित किया । प्रधानाध्यापक सुशील यादव ने बताया कि विद्यालय में बेहतर रणनीति बनाकर कार्य किया जाता है । कार्यक्रम में तोताराम, पुत्तूलाल, रामजी, पूतनश्री,शशि, गजन , कुसमा देवी के अलावा अभिभावक उपस्थित रहे ।