एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
ghaziabad news शालीमार गार्डन स्थित एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ‘आहवान’ थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने सांस्कृतिक, मनोरंजक व हैरतअंगेज कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न सामाजिक विषयों पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां उन्होंने लोगों का मन मोह लिया, वहीं इन विषयों पर लोगों को सोचने के लिए मजबूर भी किया। खासकर पर्यावरण को लेकर दी गई स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों बहुत प्रभावित किया।
डाईट, मेरठ के रिटायर्ड प्रिंसिपल अशोक कुमार सिंह, डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल मनोज ठाकुर, कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी, शालीमार गार्डन थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित अन्य अतिथि नेदीप प्रज्वलन व गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रबंधक जय प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया व बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और शिक्षा में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने पर बल दिया।
प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने कहा कि किसी भी स्कूल के लिए वार्षिकोत्सव बहुत महत्वपूर्ण दिन है। यह हमें दिखाता है कि शुरूआत से आज तक का सफर कितना शानदार रहा। इसमें क्या उपलब्धियां स्कूल के नाम रहीं। इस मौके पर स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।