मोकामा हत्याकांड में अनंत सिंह समेत अब तक 80 गिरफ्तार

JDU candidate Anant Singh

Mokama Murder Case:  पटना। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अब तक जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर, रंजीत राम समेत 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि सीआईडी की टीम अब हर एंगल से जांच में जुटी है।

Mokama Murder Case:

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब तक कई गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

Mokama Murder Case:  चार प्राथमिकी, दोनों पक्षों के आरोप

पहली एफआईआर दुलारचंद के पोते नीरज यादव के आवेदन पर दर्ज की गई, जबकि दूसरी अनंत सिंह के समर्थक जीतेंद्र के बयान पर हुई। तीसरी प्राथमिकी पुलिस ने स्वयं दर्ज की थी, और चौथी एफआईआर आरजेडी समर्थक गौतम कुमार ने कराई, जिसमें राजद प्रत्याशी वीणा सिंह के काफिले पर पथराव का आरोप लगाया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी और न ही उन पर वाहन चढ़ाने के प्रमाण मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोहनी और पसलियों की हड्डियां टूटने से उनके दोनों फेफड़े फट गए, जिससे छाती में खून जमा हुआ और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई। सीआईडी टीम वीडियो फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

Mokama Murder Case:  मोकामा में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

घटना के बाद पूरे मोकामा क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

अनंत सिंह बोले – “यह सूरजभान सिंह की साजिश”

अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने दावा किया कि यह सब राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह की साजिश है, जिससे उन्हें चुनाव में फंसाया जा सके। “मैं निर्दोष हूं, जनता सब जानती है। यह सब राजनीतिक षड्यंत्र है।”

जहां दुलारचंद यादव के परिजन अनंत सिंह को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं अनंत सिंह के समर्थक कह रहे हैं कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उन्हें फंसाया जा रहा है।

Mokama Murder Case:

यहां से शेयर करें