अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत  

shikohabad news  थाना अरांव क्षेत्र के भारौल के पास  अज्ञात वाहन के रौदने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । युवक के परिजन उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल लेकर आए , जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया । अनुराग (34) पुत्र गजेंद्र निवासी जफराबाद थाना मक्खनपुर बुधवार को अपने बहनोई के घर किसी काम से मैनपुरी के लिए बाइक से जा रहा था। युवक की बाइक थाना अरांव क्षेत्र के गांव भारोल के पास पहुँची ही थी कि तभी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
            इधर सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुँच गए। परिजन घायल को लेकर शिकोहाबाद के ज़िला सयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद लेकर आए, जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची शिकोहाबाद पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे प्रांशु, काव्या के साथ अपनी पत्नी सुधा को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना से युवक की मां ब्रजेश देवी, व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। परिजन ढाढस बधा रहे थे । परिजनों ने बताया कि मृतक खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
यहां से शेयर करें