हाईवे पर बेकाबू ट्रोला खोखा में घुसा, वृद्ध हुआ घायल  

firozabad news   नेशनल हाईवे पर ट्रोला के चालक को नींद का झौका आने से एनएच 19 पर स्थित नगला सेंदलाल के पास रखे खोखे में घुस गया । हादसे के दौरान खोखा के पास सो रहा वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया। रविवार देर रात एक ट्रोला सिरसागंज की ओर जा रहा था। ट्रोला नगला सेंदलाल के पास पहुँचा ही था कि तभी चालक को नींद का झौका आ गया। जिससे ट्रोल असंतुलित होकर खोखा में जा घुसा। हादसे में खोखे के पास सो रहे रामपाल 60 साल पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला सैंदलाल घायल हो गए। इधर हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है । घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां से शेयर करें