Amity University:‘जिय हो भारत के लाला, एमिटी के नौनिहाला’ पर झूमे छात्र
नोएडा । एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात राष्ट्रीय क्रिकेट कोच मदन लाल, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, राष्ट्रीय अवार्ड विजेता अंर्तराष्ट्रीय पैराएथलीट श्रीमती सुर्वणा राज, एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, राष्ट्रीय अवार्ड विजेता पैराएथलीट प्रदीप राज, महिला क्रिकेट कोच सुश्री ख्याती गुलानी और गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने अपने गाने ‘जिय हो भारत के लाला, एमिटी के नौनिहाला’ के माध्यम से छात्रों को अपने कार्यो से विश्व में अपने देश, संस्थान और अभिभावकों का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होने लालबत्ती की धमक, भ्रूण हत्या, भष्ट्राचार के खिलाफ और गंगा स्वच्छता अभियान के समर्थन में गीत गाये है जिसपर आज कानून बन गये है। श्री तिवारी ने कहा कि युवा उड़ान के इस तरह के प्रतिस्पर्धा के कार्यक्रम युवाओं में एक नई उर्जा का संचार करते है। आज युवाओं की प्रतिभा को मंच और सहयोग मिल रहा है जिससे वे विकास की नई इबारत लिख रहे है।
यह भी पढ़े : नेटफ्लिक्स पर माधुरी दीक्षित को ये क्या कह दिया, जानें पूरा मामला
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात राष्ट्रीय क्रिकेट कोच मदन लाल ने कहा कि जीवन मे ंयात्रा अनुभव के दौरान मैने कई व्यक्तियो ंसे मुलाकात की और विभिन्न मानसिकता वाले व्यक्तियों से काफी कुछ अच्छा सीखने के लिए मिला। विजेता अपने जीवन के निर्णय स्वंय लेते है, आपको तय करना है कि जीवन में आप क्या करना चाहते है। उन्होनें छात्रो से कहा कि जीवन में सदैव अनुशासन और समय प्रबंधन को लागू करे, खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाये।
यह भी पढ़े : जल्लाद बना प्रेमी, ओयो होटल में बुलाकर की महिला की हत्या
प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के अंर्तगत एमिटी स्कूल आॅफ हॉस्पीटैलिटी द्वारा एग नोवेशन नामक शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों को स्नैक्स, मेन कोर्स और डेर्जट का निर्माण करना था और अपनी कला को प्रदर्शित करना था। इस प्रतियोगिता में बनारसी दास चांदीवाला इंस्टीटयूट, एसआरएम इंस्टीटयूट आॅफ कैटरिंग एंड टेक्नोलॉजी, द ललित सूरी हॉस्पीटैलिटी स्कूल, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी आदि लगभग 20 टीमो नें हिस्सा लिया। जिसमें जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय के गगनप्रीत सिंह और अंकित कुमार को प्रथम विजेता, आरआईजी इंस्टीटयूट आॅफ हॉस्पीटैलिटी के आदित्य और हर्षित को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में सीसीआई लर्निंग के आपरेशन हेड शेफ सुनिल कुमार अरोरा, रैडिसन होटल के एक्जीक्यूटिव शेफ अनुज कपूर और क्राउन प्लाजा के एक्जीक्यूटिव शेफ रौशजन कुमार निर्णायक मंडल में शामिल थे।