अमित शाह ने एमपी मे चुनाव से पहले जाना सरकार का रिपोर्ट कार्ड
1 min read

अमित शाह ने एमपी मे चुनाव से पहले जाना सरकार का रिपोर्ट कार्ड

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सरकार के कार्याें का रिपोर्ट कार्ड जाना। अब राज्य सरकार के 18 सालों के कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म चलाई गई। दिग्विजय सिंह के कार्यकाल 2001 और 2002 में सड़कों की बदहाली, बिजली कटौती और सिमी नेटवर्क और नक्सलवाद की समस्या और शिवराज सरकार के कार्यकाल और योजनाओं की उपलब्धि पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई।

हेडक्वार्टर स्काईहाई रेस्टोरेंट में मारा छापा, हरियाणा की पिलाई जा रही थी शराब,ग्राहको में मची अफरातफरी

इसमें सड़कों के नेटवर्क, सिमी और नक्सलवाद का सफाया, लाडली लक्ष्मी, किसानों का फसल बीमा योजना समेत कर काम गिनाए गए। इसके साथ ही केंद्र सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल पर भी आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मौजूद हैं। जहां से वे प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे। ग्वालियर मे सम्पन्न हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। जीवाजी विवि के अटल सभागार में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर सहित अनेक नेता, मंत्री विधायक और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद हैं। शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में शामिल होंगे।

यहां से शेयर करें