Bomb Cyclone: क्रिसमस पर जमा अमेरिका, बर्फीले तूफान का कहर, करीब 25 लाख घरों की बिजली गुल
1 min read

Bomb Cyclone: क्रिसमस पर जमा अमेरिका, बर्फीले तूफान का कहर, करीब 25 लाख घरों की बिजली गुल

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने क्रिसमस पर पूरे देश को जमा दिया। देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों की जिंदगी मुश्किल बनाने वाले इस तूफान को साइक्लोन बॉब कहा जा रहा है। तापमान तेजी से गिरने के बाद भारी ठंड से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर भारी बर्फ के होने से एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।

तूफान से बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ जिसके चलते करीब 25 लाख घरों की बिजली गुल हो गई। पूरे अमेरिका में हजारों कारोबारियों का कामकाज ठप हो गया है। वहीं, कनाडा में भी तूफान से चार लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में भी तूफान के असर से कई शहरों में तापमान जीरो से 42 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है। तूफान के फोटो से हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।


बर्फ से ढके रनवे, 48 घंटे में 10 हजार फ्लाइट्स रदद
बर्फीले तूफान से मौसम की मार से अमेरिका में पिछले 48 घंटे में 10 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रदद हो गई हैं। कई एयरपोर्ट्स के रनवे तक बर्फ में दब चुके हैं। इस वजह से लोग अपने घर जाकर क्रिसमस नहीं मना सके। उन्हें एयरपोर्ट के फर्श पर सोकर रात बितानी पड़ी। कार से सफर कर रहे कई लोग रास्तों में ही फंस गए।
भारी बर्फबारी की वजह से कई जगह बिजली का हाईटेंशन लाइनों में चिंगारी हुई। इसके बाद बिजली की सप्लाई ठप हो गई और कई शहर अंधेरे में डूब गए। लोगों को क्रिसमस का त्यौहार भी भारी ठंड और अंधेरे के बीच ही मनाना पड़ा। आज सुबह तक भी काफी जगह बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी।

यहां से शेयर करें